How To Remove Virus From Mobile Phone ? (मोबाइल से वायरस कैसे हटाएँ?)
How To Remove Virus From Mobile Phone:जीहाँ दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग मोबाइल से वायरस को कैसे हटाते हैं वो सीखेंगे, इससे हम अपने मोबाइल से कभी भी वायरस को हटा पाएँगे , यदि आप भी सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें|

What is virus?
Normal रूप से कहें तो दोस्तों वायरस मनुष्य द्वारा बनाया गया एक Malicious Program है, जो मोबाइल के data को प्रभावित करने के लिए बनाया जाता है, परन्तु इसके ज़रिये स्मार्ट फ़ोन के किसी भी यूजर के data को चुराया जा सकता है, और उस data को किसी भी सर्वर पर upload किया जा सकता है |जीहाँ दोस्तों और बात करें तो ये antivirus के बिज़नस को बढ़ने के लिए भी इसको बनाया जाता है, ताके लोग इसे हटाने के लिए antivirus का इस्तेमाल करे|
How to Identified Virus?
दोस्तों वायरस के आने का पहचान ये होता है के मारा फ़ोन काफी ज्यादा स्लोव और हैंग भी होने लगता है, कभी-कभी तो फ़ोन अपने आपही रीस्टार्ट होने लगता है और application सब भी Forcefully Stop होने लग जाता है |मोबाइल में वायरस आने के कारण
जी हाँ दोस्तों वैसे तो मोबाइल में वायरस आने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इन में से इन्टरनेट ही ज्यादा ज़िम्मेदार हो सकता है, और इसके अलावा जैसे फ़ोन को रूट करने या untrusted application को इनस्टॉल करने या Malicious Links पर Click करने से भी मोबाइल में वायरस आ जानेका अंदेशा हो सकता है |जीहाँ इस लिए हम कभी भी कोई ऐसा कामम न करें जिसे हमारे फ़ोन में वायरस आजाये, क्यूँ के एक बार वायरस आजाने के बाद उसको हटाने मे हमें कई सारे दिक्कतों का सामना करना पड सकता है|
मोबाइल में वायरस है या नहीं कैसे हम पता करें ?
दोस्तों यदि आपका मोबाइल बहुत ज्यादा हैंग होने लगता है या automatically कोई भी application खुलने या बंद होने लगता है, तो ऐसे में हमारे मोबाइल में वायरस होसकता है, इसके अलावा यदि हमरा फ़ोन अपने आपही रीस्टार्ट होने लगता है, या इसमें मेमोरी कार्ड होने के बावजूद नहीं दीखता है ये सब दिक्कतें भी मोबाइल में वायरस होने के वजह से होसकता है |अपने फ़ोन से वायरस को कैसे हटायें ?
दोस्तों अपने फ़ोन से वायरस को हटाने के लिए किसी एंटीवायरस का इस्तेमा कर सकते हैं या हम अपने फ़ोन को रिसेट कर सकते हैं, इसके अलावा दोस्तों हम अपने फ़ोन से untrusted application को भी ज़रूर हटादें, क्यूँ के इनके द्वारा भी वायरस आता है और वो हमारे फ़ोन को नुकसान पहुंचता है |जानें मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका
जीहाँ दोस्तों मोबाइल से वायरस हटाने के कई सारे तरीके हैं इन में से हम कोई भी तरी का को use कर सकते हैं |- मोबाइल को फक्ट्री रिसेट करसकते हैं, लेकिन ऐसा करने से हमारा पुराना सभी data पूरी तरह से डिलीट हो जाये गा, फक्ट्री रिसेट करने के लिए हम अपने फोन के सेटिंग में जाकर Factory Reset Option को Choose करना है, यदि हमारे फ़ोन में SD कार्ड लगा हुआ है तो उसको हमें किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में जिसमें एंटीवायरस हो उसको स्कैन करना ज़रूरी होता है अन्यथा SD कार्ड का वायरस फिरसे हमारे फ़ोन में आ जाये गा |
- एंटीवायरस का इस्तेमाल करके भी वायरस को हटा सकते हैं, हम अपने फ़ोन से वायरस को हटा ने के लिए किसी अच्छे एंटीवायरस का चुनाव करना है जो हमारे फ़ोन का वायरस हटा सकता है, कुछ एंटीवायरस का लिस्ट में निचे देता हूँ उस्कोभी आप use कर सकते हैं |
- Norton Security And Antivirusयह हमारे स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट के लिए एक all in one मोबाइल security और वायरस प्रोटेक्टर है |
- Kaspersky Mobile Antivirus जीहाँ दोस्तों यह एक फ्री एंटीवायरस application है जो हमारे मोबाइल और टेबलेट के लिए वायरस प्रोटेक्टर है
- Jio Security Antivirus जीहाँ दोस्तों ये हम जानते ही हैं के इसको reliance jio द्वारा बनाया गया एक एंटीवायरस है जिसको हमलोग my Jio app या play store से आसानी के साथ download कर सकते हैं, और इसमें एक अच्छी बात ये है के इसमें हमें Contact Backup, Link Guard, Call Blocking, आदि जैसे कई Options हैं |
- McAfee Mobile Security Antivirus दोस्तों यह एंटीवायरस play store में फ्री में उपलब्ध है और इसे हमलो कभी भी बड़े आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं, इस एंटी वायरस में हमें बहुत सारे futures भी हमें मिल जाता है जैसे, Security Lock, Anti-Malware, Anti-Theft, Anti-Spyware, आदि |
- Avast Mobile Security Antivirus दोस्तों ये भी एक बहुत ही अच्छा एंटीवायरस है जो हमारे फ़ोन के वायरस को हटता है, साथ ही इसमें कॉल ब्लोकर, app lock , anti theft आदि जैसे futurs देखने को मिल जाता है |
- दोस्तों अगर आप मोबाइल में untrustade application डिलीट नहीं करते हैं तो आप के मोबाइल में फिरसे वायरस आने का अंदेशा हो जाता है इसलिए आप पहले उन सब applications को uninstall करदें |
उम्मीद करता हूँ दिओतो आप को ये पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा |
No comments