Breaking News

GB WhatsApp Delete GB WhatsApp NOW | GBWhatsApp can hack your Mobile Phone Data | GB WhatsApp Features in Hindi

दोस्तों WhatsApp की तरह बहुत सारे अनऑफिशियल Apps है जिसको लोग इंस्टॉल भी कर रहे हैं और यूज भी कर रहे हैं जैसे GBWhatsApp, WhatsApp Plus, Gold WhatsApp लेकिन रुकी रुकी है अगर आपने ये एप फोन में इंस्टॉल कर के रखे हैं तो आप हैंग हो चुके हैं|
GB WhatsApp Features in Hindi

GBWhatsApp Features : दोस्तों WhatsApp की तरह बहुत सारे अनऑफिशियल Apps है जिसको लोग इंस्टॉल भी कर रहे हैं और यूज भी कर रहे हैं जैसे GBWhatsApp, WhatsApp Plus, Gold WhatsApp लेकिन रुकी रुकी है अगर आपने ये एप फोन में इंस्टॉल कर के रखे हैं तो आप हैंग हो चुके हैं|
मार्केट में WhatsApp की तरह बहुत सारे Apps चलते हैं जो आपको बोलती है कि आपको वह एडिशनल फीचर देंगे जिसकी वजह से लोग उसे यूज़ भी करते हैं इंस्टॉल भी करते हैं जिसे GBWhatsApp के नामसे बोलाजता है|
Auto Reply Feature: "GBWhatsApp" आप अगर इंस्टॉल करते हैं उसके अंदर आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं जैसे अगर आप किसी को मैसेज भेज रहे हैं तो आपके नाम के ऊपर ऑनलाइन लिखा आएगा आप उसको छुपा सकते हो, उसके बाद जब आप कुछ लिखते हो सामने वाले को टाइपिंग लिखा हुआ आता है उसको आप छुपा सकते हो, इसके अंदर ऑटो रिस्पांस का भी फीचर है मतलब इसको पहले से बता दो कोई sms भेजें उसके रिस्पांस में ऑटोमेटिक कर दे उसको हमें टाइप ना करना पड़े|
DND (Do not Disturb) Feature: इसी के साथ एक DND फीचर है इसको अगर आप फोन कर दोगे तो आपके मोबाइल में नेट ऑन भी होगा तब भी आपके WhatsApp मैसेज ना आएंगे और ना जाएंगे यह सारी चीजें हैं, और इसके साथ आप इसके theme भी चेंज कर सकते हैं WhatsApp के आइकन के कलर भी चेंज कर सकते हैं| तो दोस्तों घुमा फिरा कर जो ओरिजिनल WhatsApp है जो चीज वह नहीं दे रहा है एडिशनल तो नहीं बोलना चाहिए लेकिन ऐडऑन चीजें जो WhatsApp नहीं देती है वह GBWhatsApp आपको देता है|
Why not install it in our mobile: तो घुमा फिरा के बात यह आती है कि इतने सारे फीचर हमको मिल रहे हैं क्यों यह हम अपने मोबाइल में इंस्टॉल ना करें तो सबसे पहली बात यह है, यह जो ऑफिशियल वर्जन है GBWhatsApp का यह एप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी और नाही इसकी कोई ऑफिशियल वेबसाइट है, यह है जो भी है अरेबियन है अरेबियन वेबसाइट चलाता है उसने यह जो पूरी App बनाई है और उसके सरकुलेशन में ला दिया है| और यह सरकुलेशन में कैसे लाया है?
इतने सारे फीचर गिना दिए हैं और हम जो इंडियन लोग हैं जो भी बाकी लोग हैं उनको लगा कि यह तो WhatsApp से अच्छी चीज है और इस को इंस्टॉल कर लूंगा और अपने दोस्तों को बताऊंगा तो वह भी बोलेगा यार इतने सारे फीचर WhatsApp में है नहीं तो उसके फोन में कैसे हैं मार्केट में WhatsApp की तरह बहुत सारे Apps चलते हैं जो आपको बोलती है कि आपको वह एडिशनल फीचर देंगे जिसकी वजह से लोग उसे यूज़ ही करते हैं इंस्टॉल भी करते हैं|
GB WhatsApp Features in Hindi: WhatsApp की फीचर गिना कर अलग अलग वेबसाइट पर पोस्ट कर दी है अब आपको जाना है वहां पर और डाउनलोड करना है आपके मोबाइल पर "unknownsource" पर टिक लगाकर इस ऐप को इंस्टॉल करना है| यह तो भाई वही बात हो गई अगर आप भी इन्टरनेट यूज़ करते हो, SBI ऐप यूज करते हो, कोई बैंकिंग App यूज करते हो "as a developer" मैं आपको एक app बनाकर दूंगा और बोलूंगा जब भी आप UPI की पेमेंट करते हो तुम्हें या उसे आप से mpin मांगता है पासवर्ड मांगता है अगर आप मेरी app यूज करोगे मैं आपके भीम App का या बैंकिंग App का आइकन चेंज कर दूंगा theme चेंज कर दूंगा और पासवर्ड भी आप मुझे बता दो ताकि  जब भी आप पेमेंट करो मैं खुद आपके तरफ से वह पासवर्ड इंटर करके ट्रांजैक्शन कंप्लीट कर दूंगा|
तो क्या आप जो है मेरी App यूज करोगे तो भाई आपकी दिमाग की बत्ती जलेगी और आप सोचोगे यह भैया मैं इसको पासवर्ड बता रहा हूं इसका मतलब यह है कि मेरी बैंकिंग डिटेल इसके पास चले जाएंगे इसका मतलब मेरा बैंक अकाउंट हैक हो जाएगा|
तो यहां पर आपकी दिमाग की बत्ती जल जाएगी क्योंकि यहां पर आपको फाइनेंशियल लॉस हो रहा है लेकिन भाई WhatsApp की फ्यूचर चाहिए इसलिए आप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर फालतू के app डाउनलोड करते हो पता भी नहीं लगाते हो कि यह किसने बनाई क्या ऑफिशियल इसकी वेबसाइट है? कौन-कौन लोग इसके पीछे है, और उस App को इंस्टॉल कर देते हो और बिल्कुल सीना ठोक के बोलते हो देखो मेरे WhatsApp में नए फीचर आ गए नए फीचर आ गए|
A matter of hundred talk: सौ बात की एक बात ऐसी App जो आप इंस्टॉल कर रहे हो आपके फोन में वह अपने आप को हैक करवा रहे हो, हैक कैसे करवा रहे हो? देखो WhatsApp जो होता है पीछे इसमें API एपीआई यूज होता है, मतलब WhatsApp में जब भी मैं मैसेज करता हूं किसी को Hi लिखता हूं या कोई मैसेज आता है और जब मैं किसी को फोटो भेजता हूं तब API एपीआई हिट होती है WhatsApp के सरवर तक जाता है वहां से वह मैसेज डिलीवर होता है|
लेकिन इन्होंने क्या किया उसे जब WhatsApp की API एपीआई उनको मिल गई तो ऑटोमेटिकली आपको एक नाइ app बना कर दे दिया उसके बाद आपको बोल दिया अब यहां पर जो जो चीजें करोगे वो सारी एपीआई जो हिट हो रही थी ऑफिशियल वेबसाइट से उसके पहले यह GBWhatsApp आ जाएगा और आपके जो मैसेज है जो भेज रहे हो फोटो भेज रहे हो वह भेजने के पहले यह रिकॉर्ड कर सकते हैं|
अब WhatsApp यह बोलता है कि मेरे सारे मैसेजेस एंड टो एंड, मतलब मैंने भेजा और जिसको रिसीव हुआ उसके बीच में से कोई नहीं पढ़ सकता, बिल्कुल सही बात है इसके बीच में WhatsApp के मैसेज को कोई नहीं पड़ सकता है| लेकिन भेजने से पहले ही GBWhatsApp पढ़ रहा है क्योंकि भेजने के लिए GBWhatsApp यूज़ हो रहा है और वह WhatsApp की API को हीट कर रहा है| जब भी आप भेज रहे हो इसको रिकॉर्ड कर सकता है और चाहे वह करता भी होगा तभी तो सारा डाटा जो भी आप सेट करते हो जो भी फोटो भेज रहे हो वह सब इसके पास रिकॉर्ड हो जाता है|
इसे भी पढ़ें:
अपने स्मार्टफोन की बैटरी को कैसे ज्यादा देर तक चलाएं?
इतने सारे फीचर्स होने के बाद भी शाओमी के मोबाइल फ़ोन इतने सस्ते कैसे है?
Know 4 Mobile App कमाल के हैं यह 4 एप एक बार ज़रूर जानें|
How To Remove Virus From Mobile Phone ? (मोबाइल से वायरस कैसे हटाएँ?)
और उसके पास आपकी पूरी privacy चली जाती है और आपका प्राइवेसी खत्म हो जाता है इंडिया में क्या होता है हैकिंग privacy से रिलेटेड कोई अपना दिमाग नहीं चलाता सब बोलते हैं भैया हम खुले किताब हैं हमको क्या छुपाना किसी से क्या छुपाना| भैया आपको नहीं पता है कि यह जो ऐसी app आप इंस्टॉल करते हो आपके फोन में GBWhatsApp ले लो WhatsAppPlus ले लो जो भी ऐसी App है जो प्ले स्टोर में नहीं है अलग से आपने डाउनलोड करके इंस्टॉल किया है, वह एक तरफ से ऐसा है कि अपने आपके घर में ऐसे लोगों को बैठा दिया जो कि आपके कैमरा मैं घुस सकते हैं जो कि आप की गैलरी में घुस कर के आपके प्राइवेट फोटो को भी अपलोड कर सकते हैं आपको पता ही नहीं चलेगा आपके फोन से क्या-क्या डाटा निकल गया|
भाई अगर मैं मेरी बात बताऊं मैं तो फेसबुक की ऑफिशियल app यूज़ नहीं करता हूं क्योंकि अभी जो हुआ था फेसबुक का डाटा जो चोरी हुआ क्योंकि मेरा पर्सनल डाटा फेसबुक उठा रहा है, गूगल असिस्टेंट यूज़ नहीं करता हूं क्योंकि जब आप उसे ओके गूगल बोलते हैं वह सुनके ऑटोमेटिकली स्टार्ट हो जाता है इसका मतलब तो यह है कि ओके गूगल के अलावा भी जो चीजें मैं बोल रहा हूं वह भी वह सुन रहा होगा, और वो रिकॉर्ड कर रहा होगा|
तो भाई प्राइवेसी के लिए मैं गूगल फेसबुक पर भी ट्रस्ट नहीं करता हूं आप लोग तो ऐसी फर्जी app वेबसाइट पर जाकर के फर्जी App इंस्टॉल करके और कल जब आपके अकाउंट से डिटेल हैक हो जाएगी आपके प्राइवेट फोटो लीक हो जाएंगे आगे आप के मैसेजेस लीक हो जाएंगे तब आप बोलोगे कि भैया यह क्या हो गया?
और ऐसी बात नहीं है कि आप इसे इंस्टॉल करा है तो सिर्फ आप ही हैक हो रहे हो, इसमें यह भी होगा कि आप जिस को मैसेज कर रहे हो जिससे चैट कर रहे हो उसके मैसेजेस जब आपके पास आते हैं वह भी हैक हो रहे हैं, आप अपने फ्रेंड को भी हैक करवा रहे हो, तब यह पता लगा लेना कि जब आप किसी को मैसेज भेजते हो WhatsApp पर उसने GBWhatsApp ऐड किया हुआ है या फिर ऑफिशियल WhatsApp App से मैसेज कर रहा है क्योंकि जितने लोग GBWhatsApp चला रहे हैं या WhatsApp के थर्ड पार्टी वर्जन चला रहे हैं|
अब तो इंस्टाग्राम के भी आ गए हैं, फेसबुक के भी आ गए हैं ऐसे बहुत सारे ऐप्स आ चुके हैं लेकिन कभी भी ऐसी App पर ट्रस्ट ना करें क्योंकि आपके फोन में आपके घर में ऐसी थर्ड पार्टी App जो कि चाइना से बनी हुई है रशिया में बनी हुई है, वह आपके फोन में इंस्टॉल करते हैं आपको फीचर का लालच देकर इसलिए आप उसको यूज कर लेते हो आपको यह नहीं पता कि उस को इंस्टॉल करने से आपका पर्सनल डाटा आपके फोन नंबर, फोटो, वीडियो आपकी चैटिंग हिस्ट्री हर कुछ जो जा रहा है वह थर्ड पार्टी के पास जा रहा है, दुसरे लोगों के पास जा रहा है|
फिर उसे पता चलता है कि आप क्या पैटर्न यूज करते हो पासवर्ड के आप क्या क्या चीज और बातें करते हो आपका दिमाग कैसे काम करता है| उससे आपका पासवर्ड गैस हो गया तो आपका फाइनेंशियल लॉस भी हो सकता है क्योंकि आपके फोन पर डेबिट कार्ड से कहीं पेमेंट करोगे नेट बैंकिंग से कहीं पेमेंट करोगे वह सब रिकॉर्ड किया जा सकता है अगर यह फालतू के app आप ने अपने फोन में इंस्टॉल कर के रखे हैं|
तो सौ बात की एक बात ऐसी app जितनी भी है सब को आप डिलीट कर दो अभी के अभी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद और आपके दोस्तों को भी सजेस्ट कर दो यह आर्टिकल को शेयर करो ताकि वह लोग भी अटैक होने से बच जाए क्योंकि इंडिया में किसी को भी समझ नहीं है| प्राइवेसी जो है उनका हक है आप अपनी प्राइवेसी सबको लीक करते हो फालतू चीजें इंस्टॉल करते हो तभी तो यार इंडिया में इतनी हैकिंग हो जाती है, लोगों के फोन रिकॉर्ड हो जाते हैं, सब कुछ हो जाता है, ऐसी वेबसाइटों पर ना जाए ऐसी फर्जी App मोबाइल में इंस्टॉल ना करें|
क्योंकि आप जो है आप खुद का डाटा लीक करवाते हो, आपकी खुद की तरफ से आप मतलब आपको तो नॉलेज नहीं है आपके फोन से क्या क्या हो सकता है, मैं कहीं फोन लेकर जाता हूं तो नेट बंद करके रखता हूं क्योंकि पता नहीं कौन Apps क्या डिटेल मेरी सुन ले कौन सी App क्या डिटेल मेरी निकाल ले यहां पर तो खुद से हम दरवाजा खोल के बोल रहे हैं GBWhatsApp वाले को भैया आ जाओ मैं जो बात कर रहा हूं पढ़ लो मैं जो फोटो भेज रहा हूं पढ़ लो सारी चीजें समझ लो और मुझे खुद ही है कर लो|
तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसको अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर दीजिए और कमेंट में लिखकर बताइए कि आप भी "GBWhatsApp" यूज करते हैं या नहीं।

2 comments:

  1. Sir kya abhi tak kisi ka data chori hone ke cases hua h

    ReplyDelete
  2. Hua h to please bataiye ,mera friend manta nahi use dikhna hai

    ReplyDelete