What is HDD and how it work in Hindi (एचडीडी क्या है और यह कैसे काम करता है)
What is HDD and how it work in Hindi (एचडीडी क्या है और यह कैसे काम करता है)
हाय दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद है कि दोस्तों आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे दोस्तों आज हम लोग बात करेंगे HDD क्या होता है और यह कैसे काम करता है|
जी हां दोस्तों HDD का संबंध कंप्यूटर से है जब भी आप कोई फाइल सेव करते हैं तो वह फाइल आपके कंप्यूटर की HDD यानी (Hard Disk Drive) में सेव होती है इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए HDD (Hard Disk Drive) की परिभाषा और उसका कार्य जानेंगे कि यह किस तरह काम करता है।
What is HDD and how it work?
दोस्तों (Hard Disk Drive) HDD कहा जाता है यह एक फिजिकल डिस्क होती है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर की सभी छोटी बड़ी फाइलों को स्टोर करने के लिए करते हैं HDD डिजिटल जानकारी को मैग्नेटिक रूप से पढ़कर लिख भी सकती है, हार्ड डिस्क में घूमने वाली लेटर डिस्क होती है जिसमें मैग्नेटिक एड्स से एलाइनमेंट किए जाते हैं पावर ऑफ होने पर भी यह डिस्क बिल्कुल सुरक्षित रहती है हार्ड डिस्क के अंदर एक डिस्क घूमती है जितनी तेजी दिस घूमती है जितनी तेजी से डिस्क घूमती है उतनी ज्यादा तेजी से यह डाटा को स्टोर या एडिट कर सकती है|
हार्ड डिस्क के घूमने की स्पीड को हम RPM (Revolutions Per Minute) कहते हैं दोस्तों ज्यादातर हार्ड डिस्क 5400 RMP या 7200 RMP की होती है जाहिर सी बात है 7208 RPM की हार्ड डिस्क 5400 RPM वाली से ज्यादा तेज होती है इसका अविष्कार 1956 में IMB कंपनी में हुआ था 1960 तक हर कंप्यूटर में हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाने लगा था|
चलते समय के साथ जैसे-जैसे समय बढ़ता गया हार्ड डिस्क में भी बदलाव होते जा रहे हैं आजकल के जमाने में भी हार्ड डिस्क अपनी जगह पर स्थिर है 2000 से भी ज्यादा कंपनी ने हार्ड डिस्क बनाई है जिसमें से toshiba, segate आदि कंपनी का स्थान सबसे आगे है हार्ड डिस्क और RAM में फर्क यह होता है कि हार्ड डिस्क वह चीज है जो स्टोर करने के कार्य आती है लेकिन RAM उस हार्ड डिस्क स्टोरेज में रखी चीजों को चलाने के काम में आती है इसे परमानेंट स्टोरेज डिवाइस भी कहा जाता है|
हार्ड डिस्क के प्रकार
- PATA (Parallel Advanced Technology Interface).
- SATA(Serial Advanced Technology Attachment).
- SCSI (Small Computer System Interface).
- External Hard Disk Drive.
- Wireless Hard Disk Drive
1. PATA (Parallel Advanced Technology Interface) यह एक ओल्ड वर्जन है इसका उपयोग बहुत समय पहले किया जाता था उसकी स्पीड 100 MB से 133 MB तक होती है इसमें हम अधिकतम 4 डिवाइस को जोड़ सकते हैं इसमें 40 पिन होती है।
2. SATA(Serial Advanced Technology Attachment) नंबर दो साटा इसका उपयोग आजकल के समय के कंप्यूटर लैपटॉप आदि में किया जाता है इसकी स्पीड पाटा से ज्यादा होती है यानी 600 MB सेकेंड तक होती है इसमें 1 MB केबल की लंबाई होती है जो कि कंप्यूटर से जुडी होती है और इसमें हम सिर्फ एक ही डिवाइस को जोड़ सकते हैं और इसमें कनेक्टर की 7 पिन होती है।
3. SCSI (Small Computer System Interface) दोस्तों इसका इस्तेमाल हाई स्पीड सरवर के लिए किया जाता है इसकी स्पीड काफी जबरदस्त होती है और इसमें 15 डिवाइस तक को जोड़ा जा सकता है|
4. External Hard Disk Drive एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव दोस्तों एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव अंदर से बिल्कुल हमारे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ड्राइव जैसी होती है बस फर्क इतना होता है कि एक्सटर्नल HDD हमारे कंप्यूटर पर एक्सटर्नल USB यूएसबी पोर्ट द्वारा लगाई जाती है यूएसबी कनेक्ट की वजह से एक्सटर्नल HDD इंटरनल HD से थोड़ा स्लो काम करती है एक्सटर्नल HDD का फायदा यह है कि आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं इस को अलग से लगाया जाता है USB के पोर्ट के माध्यम से|
5. Wireless Hard Disk Drive वायरलेस HDD दोस्तों नाम से पता चल जाता है कि वायरलेस HDD वह हार्ड डिस्क होती है जिसको की कंप्यूटर से बिना केबल के कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं इसकी स्पीड 54MBpc एमबीपीएस होती है यह कनेक्टर RJ 45 से कंप्यूटर में कनेक्ट होती है।
दोस्तों हमारा हार्ड डिस्क स्लो क्यों हो जाता है?
जब भी हम हार्ड डिस्क पर डाटा स्टोर करते हैं वह टुकड़ों में स्टोर होता है और कई बार वह टुकड़े हार्ड डिस्क के अलग-अलग हिस्सों में चले जाते हैं जब अधिक DATA हो जाता है तो हमारी हार्ड डिस्क में तो हार्ड डिस्क में चीजें ढूंढने में थोड़ी दिक्कत होती है जिसके कारण वह धीमा और स्लो हो जाता है अगर हार्ड डिस्क को फ़ास्ट रखना है तो समय-समय पर अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को Defragment करते रहना चाहिए Defragment करने से हार्ड डिस्क पर कभी फाइल के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर होने के बजाय एक साथ आते जाते रहते हैं। कंप्यूटर को हार्ड डिस्क पर फाइल ढूंढने में कोई भी परेशानी नहीं होती है|
दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा चलिए मिलते हैं अगले पोस्ट में जब तक के लिए धन्यवाद।
kya likhate ho kuch naya pata chala aaj very good
ReplyDeleteI found your this post while searching for some related information on blog search...Its a good post..keep posting and update the information. Difference between ssd and hdd
ReplyDelete