Breaking News

What is algorithm? in Hindi definition (एल्गोरिदम क्या होता है|)

What is the algorithm? in Hindi definition (एल्गोरिदम क्या होता है)

दोस्तों अगर आपने कभी Google सर्च किया हो तो आपने एल्गोरिदम कई बार सुना होगा इसे हिंदी में विधि भी कहते हैं तो आखिर क्या है एल्गोरिदम का अर्थ और एल्गोरिदम की परिभाषा क्या यह सिर्फ Google सर्च के साथ ही काम करता है? आइए जानते हैं|
What is algorithm? एल्गोरिदम क्या है?
अगर सीधे शब्दों में कहे तो algorithm किसी काम को करने का तरीका है जो एक क्रम में किया जाता है और अलग-अलग काम को करने के लिए एल्गोरिदम होता है 
एल्गोरिदम का उदाहरण|

What is the algorithm? in Hindi definition

अदरक वाली चाय बनाने का एल्गोरिदम यानी अगर आपको अदरक वाली चाय बनाना है तो यह निर्देश आपको इसी क्रम में फॉलो करने होंगे|
  1. सबसे पहले गैस ऑन करेंगे
  2. उसके बाद बर्तन में पानी लेंगे
  3. अदरक या इलायची डालेंगे
  4. उसके बाद चीनी डालेंगे और उसके बाद चाय पत्ती
  5. और सबसे बाद में दूध डालेंगे
  6. बनने के बाद गैस बंद करेंगे 
इसे भी पढ़ें:
इसी तरह कंप्यूटर की भाषा में एल्गोरिथ्म का प्रयोग किसी प्रोग्राम के लॉजिक को प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है algorithm की कई समस्या के समाधान पर पहुंचने के तरीका हो सकता है जिससे इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि यदि उसमें दी गई कमांड को उसी क्रम में फॉलो किया जाए तो वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं|
यानी एल्गोरिदम एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें नियमों के सेठ को तरीका अनुसार तब तक फॉलो किया जाता है यानी एल्गोरिदम एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें नियमों के भेद को कर्म अनुसार फॉलो किया जाता है जब तक गणना की जाती है जब कि उस समस्या के हल ना पहुंचा जाए और जब तक शिक्षित परिणाम प्राप्त ना हो जाए समस्या हल होने पर एल्गोरिदम समाप्त होगा|
अब ऐसा नहीं है एक कार्य को करने का एल्गोरिदम एक ही रहेगा उस कार्य करने के कई एल्गोरिदम हो सकते हैं आपको इंटरनेट पर उपलब्ध ढेर सारी डाटा आपके काम का डाटा तुरंत उपलब्ध कराई जाती है और उन सब में अलग अलग तरीके कार भी हो सकते हैं इसी चीज को हम लोग एल्गोरिदम कह सकते हैं|
दोस्तों आशा करता हूं आपको एल्गोरिदम(Algorithm) बिल्कुल सही से समझ में आ गया होगा।

No comments