How to become web designer after 12th | Career in web designing and web development | Web design
How to become web designer after 12th Career in web designing and web development Web design
आज के दौर में अगर हमें कोई भी बिजनेस स्टार्ट करना है या कोई भी अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करना है तो इसकी मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा जरिया है हमारा डिजिटल प्लेटफॉर्म जी हां दोस्तों अगर आप अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म में करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट्स की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें!!
तो वेबसाइट कैसे बनाएं कौन हमारे लिए वेबसाइट बना सकता है आज हम यही जानेंगे, जी हां दोस्तों आज का आर्टिकल है How to become a web designer? एक वेब डिजाइनर कैसे बने? क्या क्या जॉब एबिलिटी और कैरियर ऑप्शंस इस फील्ड में हो सकती है? तो चलिए दोस्तों जानते हैं आज की आर्टिकल में How to become a web designer? और इसकी जॉब रिस्पांसिबिलिटीज और कैरियर ऑप्शंस के बारे में।
Why Web Designing: तो चलिए सबसे पहले जानते हैं How to become a web designer? में Why Web Designing? जी हां दोस्तों Why Web Designing? वेब डिजाइनिंग ही क्यों? वेब डिजाइनिंग इसीलिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है क्योंकि जब हमें कोई भी बिजनेस या कोई भी नया प्रोडक्ट लॉन्च करना है तो हमें उसकी प्रमोशंस के लिए हमें वेबसाइट की जरूरत होती है जिसके जरिए हम अपने बिजनेस को वर्ल्ड वाइड प्रमोट कर सकते हैं|
तो वर्ल्ड वाइड प्रमोट करने के लिए सबसे अच्छा जो जरिया है वह है हमारी वेब साइट्स जिसके जरिए हम अपने प्रोडक्ट को पूरी दुनिया में फैला सकते हैं इसीलिए वेब डिजाइनिंग फिल्ड में बहुत ज्यादा स्कोप और बहुत ज्यादा पोपुलेरिटी और बहुत ज्यादा ऑप्शंस इस फील्ड में है, क्योंकि किसी भी बिजनेस को डिवेलप करने में एक वेब डिजाइनर का बहुत बड़ा रोल होता है।
चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं जॉब रिस्पांसिबिलिटी की एक वेब डिज़ाइनर का उसका जॉब रिस्पांसिबिलिटी क्या होता है? अगर आपने एक वेब डिजाइनर बनना सोच लिया है कि आपको एक वेब डिजाइनर बनना है या आप इस आर्टिकल को पढ़ते-पढ़ते आप चाहते हैं कि वेब डिजाइनर कैसे बना जाए? तो सबसे पहले हमें एक वेब डिजाइनर की जॉब रिस्पांसिबिलिटी के बारे में पता होना चाहिए एक वेब डिजाइनर की क्या-क्या जॉब रिस्पांसिबिलिटी हो सकती है?
How to become web designer after 12th | Career in web designing and web development | Web design
१. एक वेब डिजाइनर को अपनी फील्ड में किन-किन बातों का या किन स्किल्स का नॉलेज होना ज्यादा इंपोर्टेंट है वह जानते हैं। सबसे पहले होती है एक वेब डिजाइनर की Updating Websites जी हां दोस्तों वेबसाइट को अपडेट करने का स्किल।
२. दूसरा है डिजाइन वेब पेज लेआउट यह बहुत ही जरूरी पाठ है वेब डिजाइनिंग का, और एक वेब डिजाइनर के लिए जिससे वह एक वेबसाइट अट्रैक्टिव वेबसाइट बना सकता है|
राइटिंग एंड एडिटिंग कंटेंट्स वेबसाइट के अंदर जो भी कंटेंट होता है उसको एडिट करना उसको प्रॉपर राइटिंग मोड में रखना एक वेब डिज़ाइनर का काम होता है|
३. क्रिएटिंग बैकअप फाइल्स बहुत जरूरी है दोस्तों बैकअप फाइल्स, एक वेबसाइट में कितनी फाइल्स की मदद से वेबसाइट डिजाइन हो रही है उन फाइल्स का बैकअप रखना|
४. Determining टेक्निकल रिक्वायरमेंट्स जी हां दोस्तों एक टेक्निकल वर्ड है एक टेक्निकल जितनी भी वेबसाइट को मेंटेन करने के लिए रिक्वायर्ड हैं उनकी नॉलेज रखना|
५. एंड सॉल्विंग कोड प्रॉब्लम्स जी हां दोस्तों कितनी बार वेबसाइट को डिवेलप करते वक्त वेब डिजाइनिंग करते वक्त कोट्स बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आती है तो एक वेब डिजाइनर के अंदर यह सारी स्किल्स यह सारी सलाहियत होनी चाहिए जिससे कि वह एक वेबसाइट को प्रॉपर मोड में बना सके।
१. तो चलिए दोस्तों अब इनको डिटेल में जानते हैं तो सबसे पहले जो है हमारा वेबसाइट Updating Website जी हां दोस्तों Website Updating आपने अक्सर देखा होगा हम कोई भी वेबसाइट्स बनाते हैं तो उसमें हमें डेली बेसिस पर अगर हमारी डायनेमिक वेबसाइट है तो हमें डेली बेसिस पर उसको अपडेट करना होता है जिससे कि हमारे वेबसाइट की रैंकिंग Google पर ऊपर रहे तो इसके लिए अपडेटिंग एक बहुत ज्यादा यूज फुल है वेब डिजाइनर के लिए।
२. दूसरा है डिजाइनिंग वेब लेआउट जिससे हम अपने वेब पेज को किस तरीके से अच्छे डिजाइनिंग करें ताकि हमारे डिजाइनिंग देखने वाले को बहुत पसंद आए और वह हमारी वेबसाइट पर काफी देर तक बना रहे।
३. तीसरी चीज है दोस्तों राइटिंग एंड एडिटिंग कंटेंट जी हां दोस्तों कंटेंस हमारे वेबसाइट का एक अट्रैक्टिव होना चाहिए जिससे कि हमारा कोई भी यूजर अगर हमारे वेबसाइट पर आता है तो वह हमारी कंटेंस को देख कर पढ़कर काफी देर तक हमारी वेबसाइट पर बना रहे।
४. अगला है दोस्तों हमारा क्रिएटिंग बैकअप फाइल्स जी हां दोस्तों गेटिंग बैकअप फाइल्स हमारी पूरी वेबसाइट की रिकॉर्ड एक वेब डिजाइनर की रिस्पांसिबिलिटी होती है वह पूरी फाइल्स का बैकअप एक सही स्टोरेज बैकअप में रखे।
५. और अगला प्वाइंट्स है दोस्तों हमारा Determining टेक्निकल रिक्वायरमेंट्स यह बहुत इंपोर्टेंट है एक वेब डिजाइनर के लिए कि उसको अपनी टेक्निकल रिक्वायरमेंट्स जो कि एक वेबसाइट को डेवलप करने में होनी चाहिए उन सभी टेक्निकल चीजो का उस को अच्छी तरीके से नॉलेज होना चाहिए।
६. नेक्स्ट पॉइंट है दोस्तों हमारा सॉल्विंग कोड प्रॉब्लम्स जी हां वेबसाइट को develop करते वक्त हमें अपने पूरे Codes की अच्छी सी नॉलेज या कभी भी कोई भी ERORR किसी Code की वजह से अगर वेबसाइट में आती है तो उनको ठीक किस तरीके से किया जाए एक वेब डिज़ाइनर को आना चाहिए।
३. तीसरी चीज है दोस्तों राइटिंग एंड एडिटिंग कंटेंट जी हां दोस्तों कंटेंस हमारे वेबसाइट का एक अट्रैक्टिव होना चाहिए जिससे कि हमारा कोई भी यूजर अगर हमारे वेबसाइट पर आता है तो वह हमारी कंटेंस को देख कर पढ़कर काफी देर तक हमारी वेबसाइट पर बना रहे।
४. अगला है दोस्तों हमारा क्रिएटिंग बैकअप फाइल्स जी हां दोस्तों गेटिंग बैकअप फाइल्स हमारी पूरी वेबसाइट की रिकॉर्ड एक वेब डिजाइनर की रिस्पांसिबिलिटी होती है वह पूरी फाइल्स का बैकअप एक सही स्टोरेज बैकअप में रखे।
५. और अगला प्वाइंट्स है दोस्तों हमारा Determining टेक्निकल रिक्वायरमेंट्स यह बहुत इंपोर्टेंट है एक वेब डिजाइनर के लिए कि उसको अपनी टेक्निकल रिक्वायरमेंट्स जो कि एक वेबसाइट को डेवलप करने में होनी चाहिए उन सभी टेक्निकल चीजो का उस को अच्छी तरीके से नॉलेज होना चाहिए।
६. नेक्स्ट पॉइंट है दोस्तों हमारा सॉल्विंग कोड प्रॉब्लम्स जी हां वेबसाइट को develop करते वक्त हमें अपने पूरे Codes की अच्छी सी नॉलेज या कभी भी कोई भी ERORR किसी Code की वजह से अगर वेबसाइट में आती है तो उनको ठीक किस तरीके से किया जाए एक वेब डिज़ाइनर को आना चाहिए।
How to become web designer
तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं एजुकेशनल रिक्वायरमेंट एक वेब डिजाइनर बनने के लिए हमें क्या अपनी एजुकेशनल रिक्वायरमेंट होनी चाहिए जी हां दोस्तों अगर एक सक्सेसफुल बेहतर वेब डिजाइनर बनना है तो इसकी मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएट होना काफी ज़रूरी है|
जी हां दोस्तों अगर आप चाहते हैं आप अच्छी जॉब आगे पाए तो आपको ग्रेजुएशन इस फील्ड में होना बहुत जरूरी है, वैसे आप 10th के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हो या इस फिल्म में आ सकते हैं 12th बाद भी इस फिल्म में आ सकते हैं और 10th और 12th के बाद वेब डिजाइनर बन सकते हैं लेकिन अगर आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट नहीं है तो आपको इसमें जॉब अपॉर्चुनिटी अच्छे जॉब ऑप्शंस नहीं मिल पाते हैं यह काफी जरूरी है दोस्तों आप को मिनिमम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन जो रिक्वायर्ड है वेब डिजाइनर के लिए वह मिनिमम ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है।
चलिए अब हम यह जानते हैं कि अगर हमें एक वेब डिजाइनर बनना है तो इसके लिए हमें कौन से कोर्सेज को करना चाहिए जिससे कि हम एक अच्छा वेब डिजाइनर बन सके?
जी हां दोस्तों आपने प्लस टू के बाद 12th के बाद एक वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आप के लिए एक बेहतर ऑप्शन है कि आप B.Sc इन वेब डिजाइनिंग कोर्स के लिए जाएं जिसमें कि आपका 3 साल में अपना ग्रेजुएशन भी कंप्लीट होता है और साथ साथ में आपको वेब डिजाइनिंग या वेब डेवलपमेंट फिर इसमें आपका कोर्स भी पूरा होता है, तो यह 12th के बाद बहुत बेहतरीन ऑप्शन है।
अगर आप ग्रेजुएशन किसी और फिल्ड से करना चाहते हैं तो आप इसमें प्रोफेशनल डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग एक साल का डिप्लोमा होता है यह कोर्स आप कर सकते हैं|
अगर आप 10th के बाद चाहते हैं कि आपका 10 ही एजुकेशन है और आप यह चाहते हैं कि इस फील्ड में करियर बनाना तो आपको एडवांस डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग यह एक साल का कोर्स होता है इस कोर्स को करके भी वेब डिजाइनर बन सकते हैं|
इसके साथ-साथ जो टेक्निकल हमें रिक्वायर्ड है एप्लीकेशन एंड वेब लैंग्वेज की जो नॉलेज है इसमें हमें एडोब फोटोशॉप एक बेहतरीन हमारा टूल है एप्लीकेशंस में इसका नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है दोस्तों वेब डिजाइनिंग फिल्ड में इसके साथ-साथ एडोब इलस्ट्रेटर यह भी एडोबी का सेकंड टूल है जो कि बहुत ही यूज फुल है ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए|
और इसके बाद वेब लैंग्वेज में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है हमारे लिए HTML जोकि लेटेस्ट वर्जन HTML5 है इसके साथ-साथ CSS का नॉलेज हमें होना बहुत जरूरी है कोडिंग के लिए साथ में JavaScript जावास्क्रिप्ट का भी नॉलेज होना बहुत जरूरी है इसके साथ साथ बहुत सारे आजकल नए नए वेब टूल्स आ रहे हैं उनके साथ-साथ में उनकी अपडेशन भी एक वेब डिजाइनर को रेगुलर बेसिस पर करते रहना चाहिए।
चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं जॉब अवेलेबिलिटी के बारे में के एक वेब डिजाइनर के लिए जॉब ऑप्शंस कहां-कहां अवेलेबल हो सकती है इस कोर्स को करने के बाद में?
१. जी हां दोस्तों नंबर वन है आईटी कंपनीज में आईटी कंपनी एक बहुत बेहतरीन नंबर वन च्वाइस होती है वेब डिजाइनर्स के लिए|
२. एडवरटाइजिंग एजेंसीज में एडवरटाइजिंग एजेंसीज में काफी रिक्वायरमेंट होती है एक वेब डिजाइनर के लिए पब्लिशिंग हाउसेस में काफी रिक्वायरमेंट होती है|
३.मार्केटिंग Firms में आजकल अलग अलग मार्केटिंग फॉर्म्स बन रही है डिजिटल फॉर्म आ गए हैं तो एक मार्केटिंग फॉर्म्स फॉर्म्स में वेब डिजाइनर को काफी रिक्वायरमेंट्स होती है|
४. वेब डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में एक वेब डिजाइनर के लिए काफी जॉब अवेलेबल होती है|
५. और इन सबसे नंबर वन है आपका फ्री लांसिंग होमबेस्वर्क जी हां दोस्तों अगर आप एक अच्छे वेब डिजाइनर हैं और आपके अंदर एक अच्छी क्रिएटिविटी है, तो आप घर बैठे बैठे अपने लिए वर्क जनरेट कर सकते हैं थ्रू फ्रीलांस वर्क।
चलिए दोस्तों जॉब अपॉर्चुनिटी के बाद अब देखते हैं कि कैरियर ऑप्शन अगर आप जॉब्स में जाते हैं तो आपके लिए कौन-कौन सी पोस्ट और कौन-कौन सी पोजीशंस हैं|
१. जिन पोजीशंस पर आप अप्लाई कर सकते हैं जी हां दोस्तों नंबर वन पर है वेब डिज़ाइनर जो कि आपका नंबर वन चॉइस है|
२. और इसके साथ साथ आप यूआई डिजाइनर भी बन सकते हैं|
३. एक CODE Reader के रूप में भी आप जा सकते हैं|
४. साथ साथ में आप SEO स्पेशलिस्ट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक बेहतरीन जॉब पोस्ट है, बेसिक वेब डिजाइनिंग के बारे में पता है तो आप इसकी थोड़ी ट्रेनिंग ले कर के आप यह ऑपरेटर्स भी बन सकते हैं|
६. और इसके साथ साथ आपके लिए और ऑप्शंस हैं ग्राफिक डिजाइनर फोटोशॉप और इलस्ट्रेटर आप करके आए हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है|
७. और फिर साथ में वही फ्रीलांसिंग होम बेस्ड वर्क आप इसमें भी अपने आप को अच्छे से इंटरव्यूज करके काफी काम अपने लिए घर बैठे जनरेट कर सकते हैं|
तो यह जॉब एबिलिटी और कैरियर ऑप्शंस हैं एक वेब डिजाइनर बनने के बाद आप लोगों के पास बहुत बेहतरीन फील्ड और बहुत बेहतरीन फ्यूचर ऑप्शंस इस फील्ड में।
चलिए दोस्तों अब हमने वेब डिजाइनर बनने के लिए सारी बातें तो हमने समझ ली पढ़ ली हैं, और देख ली हैं| लेकिन अब आखरी पॉइंट है जो कि सबसे ज्यादा यूजफुल है और सबसे इंपोर्टेंट होता है सभी के लिए जी हां दोस्तों वह है हमारा सैलरी पैकेज|
सैलेरी पैकेज अगर आप अपना जो कैरियर है इस फील्ड में फ्रेशर के रूप में अपनी फर्स्ट जॉब जो आप का सैलरी पैकेज है अकॉर्डिंग टू मी वह आपका 10,000 से लेकर 25000 पर मंथ होना चाहिए यह सभी कुछ आपके इंटरव्यू परफॉर्मेंस के ऊपर डिपेंड करता है और आप इंटरव्यूअर को कितना कन्वेंस कर सकते हैं अपनी सैलरी के लिए उसके ऊपर भी काफी डिपेंड करता है|
इसके साथ साथ अगर आपके पास में सिक्स मंथ या 1 या 2 इयर्स का एक्सपीरियंस है तो आपकी पोजीशन इसमें और स्ट्रांग होती चली जाती है और आप अपनी सैलरी रिक्वायरमेंट को 25000 से लेकर 40000 के बीच में रख सकते हैं|
तो यह सभी कुछ डिपेंड करता है आपका एक्सपीरियंस पर और आपके डिजाइनिंग पेटर्न पर के आप पार्टीकूलर किस ऑप्शन से किस फील्ड में किस पार्टिकुलर पोजिशन पर बड़े बेहतर काम कर सकते हो तो यह सभी पोजीशन है जिसमें आप अच्छे से एक सैलरी रिकॉर्ड अपना बना सकते हैं|
इसके साथ-साथ में दोस्तों अगर आप एक बेहतर वेब डिजाइनर हैं और आपको वेब डिजाइनिंग में बड़ा अच्छा एक्सपीरियंस हो गया है तो आपके पास टाइम है तो आप 6 कुअटर पर भी पर मंथ अर्निंग कर सकते हैं क्योंकि ऐसे बहुत सारे प्रोफेशनल वेब डिजाइनर ऐसा कर रहे हैं जो कि मंथली सिक्स फिगर में उसकी अर्निंग है यह सभी कुछ आप की मेहनत और आप के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने हार्ड वर्किंग और कितने क्विक लर्नर हो|
जितना आप इसमें डेली बेसिस में अपने आप को अपडेट करते रहेंगे आप की वैल्यू उतनी ही तेजी से इस फील्ड में बढ़ती चली जाएगी।
तो चलिए इसी के साथ में इस आर्टिकल की इंफॉर्मेशन को खत्म करते हैं I Hope कि आपको यह इंफॉर्मेशन पसंद आया होगा और आप को पूरी तरीके से पता लग गया होगा कि How to become web designer और इसमें क्या-क्या कितनी अच्छी बेहतरीन करियर ऑप्शंस औ अवेलेबिलिटीज है अगर आपको पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
No comments