How many ways to earn money online in Hindi || how to earn money online in india
How many ways to earn money online in Hindi? दोस्तों आप लोगों को यह तो पता होगा कि Online rarning किया जा सकता है लेकिन आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको यह पता नहीं होगा कि वह कौन से तरीके हैं जिससे Online earning किया जा सकता है और आज हमलोग "Online earning" के ऊपर बात करने वाले हैं|
जी हां दोस्तों लेकिन आज मैं आपको बहुत से ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनसे आपको यह पता चल जाएगा कि किस तरीके से Online earning की जा सकता है।
![]() |
How to earn money online in india |
तो चलिए जान लेते हैं। दोस्तों बताने से पहले आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि ऐसे में रातों रात अमीर बनाने वाली कोई ऐसा ट्रिक नहीं है जिससे आप रातोंरात अमीर हो जाएं, क्योंकि हर काम में मेहनत है चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हर काम में मुश्किलें हैं कोई भी काम आसानी से नहीं हो सकता अगर कोई यह कहे के आप Online earning करके रातों रात अमीर बन जाओगे तो वह बिलकुल गलत है, क्यूँ के हर काम में मेहनत ज़रूरी होता है इसी तरह अगर आप ये चाहते हैं की हम भी Online earning करें तो दोस्तों आप को भी मेहनत करना होगा|
Earn money online without investment
हां दोस्तों अगर आपने कंटिन्यू मेहनत किया और बहुत कोशिश की तो एक दिन वो भी आएगा कि आप 1 दिन में 10-10 हजार 20-20 तक Online earning कर पाएंगे बस इतना ही नहीं आप लाखों रुपए तक कमा पाओगे लेकिन दोस्तों आज वह दिन नहीं है आज आपको मेहनत करने की जरूरत है अगर आज आप मेहनत करोगे तब जाकर आप कुछ कर पाओगे।
जी हां दोस्तों Online earning के लिए आपको टाइम खर्च करना होगा इसमें एक ही दिन मैं आप कुछ नहीं कर सकते अगर आपके पास टाइम है तभी आप इस फील्ड में आइए या आप इसको एस अ पार्ट टाइम करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि मैं इसको फुल टाइम करूंगा तो मैं इन बातों को खारिज करता हूं क्योंकि इसमें टाइम बहुत खर्च होता है तो प्लीज दोस्तों आप यह मेरी बात को जरूर सोचिएगा कि आपके पास टाइम है या आपको शौक है करने का या आप पार्ट टाइम करना चाहते हैं, अगर आप के पास टाइम है तो आप इसे फुल टाइम कर सकते हैं, लेकिन में तो यही कहूँगा के पहले आप इसे पार्ट टाइम ही कर के देखो|
How many ways to earn money online in Hindi?
1. YouTube
2. Short link
3. Facebook page.
4. Affiliate marketing
5. Bloging (ब्लॉगिंग)
1. YouTube तो दोस्तों सबसे पहला जो है Online earning का वह है YouTube जी हां दोस्तों YouTube से बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं अगर आप का एक बड़ा चैनल है उसमें अगर हजारों लाखों सब्सक्राइबर हैं आपकी वीडियो पर काफी ज्यादा व्यूज आते हैं तो आप YouTube जो है वह आपके वीडियो पर ऐड चलाते हैं और उसी ऐड का पैसा आपको YouTube देता है यह पैसा दरअसल एडसेंस YouTube को देता है एडसेंस एक बहुत बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी है वह अपने एडवरटाइजर से पैसे लेते हैं उनमें से एक हिस्सा YouTube रखता है और एक हिस्सा आपको देता है यह एक बहुत अच्छा तरीका है Online earning करने का और यह भी अच्छा है जब आपका एक बड़ा चैनल हो और आपके वीडियो में काफी ज्यादा व्यू आते हो तब जाकर आप यहां से Online earning कर सकते हैं।
2. Short link
यह शॉट लिंग क्या है?
दोस्तों जब आप ने किसी वेबसाइट या किसी यूट्यूब चैनल में देखा होगा कि वह कुछ इस तरह के लिंक देते हैं https://za.gl/IGyy जो कि एक शॉट होता है और जब हम उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो वहां पर एक और दूसरा पेज खुलता हैं या इसी पेज में हमें एक ऐड देखने को मिलता है और skip ad करते हैं तब जाकर हम रियल लिंक पर जाते हैं, और इसी ऐड देखने के लिए शोर्ट लिंक साइड जो है हमें पैसे देते हैं यह शोर्ट लिंक के साइट आप Google में सर्च कर सकते हैं आपको वहां से शोर्ट लिंक का वेबसाइट बहुत सारा वेबसाइट आपको मिल जाएगा एक लिंक शोर्त्नेर साईट ला लिंक में नीचे दे रहा हूँ इसे भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं
Join Link Shortner
How to earn money online in india
3. Facebook page
जी हां दोस्तों इसी तरह से हमारा Facebook पेज, अगर आपके पास एक बड़ा फेसबुक पेज है अगर आपका एक ऑनलाइन कम्युनिटी है जैसे वेबसाइट, फेसबुक पेज वगैरा और तो दोस्तों आप यहां से अच्छी खासी ऑनलाइन Online earning कर सकते हैं जैसे शोर्ट लिंक एडवरटाइजिंग वगैरह से इसी तरह आप अपने फेसबुक पेज पर YouTube को भी प्रमोट कर सकते हैं वहां से आपको हजारों लाखों व्यू मिल सकता है और आप के वीडियो पर लाखों यूजर आ सकते हैं|
4. Affiliate marketing
What is Affiliate marketing?
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग यह है के Amazon, Flipkart, Snapdeal, eBay जैसे साइट अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के कुछ कमीशन देते हैं, इसी तरह आप भी Affiliate प्रोग्राम में ज्वाइन होकर और अपने लिंग के साथ Amazon के प्रोडक्ट को अपने दोस्त या फ्रेंड फैमिली मेंबर अन्यथा को भी इस लिंक को शेयर कर सकते हैं उस जनरेट किए हुए लिंक पर अगर कोई बंदा क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो दोस्तों अगर कोई बंदा आपके जनरेटेड लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो यह सब साइट आपको उस प्रोडक्ट के 20 या 30 परसेंट कमीशन देती है तो दोस्तों इस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप Online earning ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।5. Bloging (ब्लॉगिंग)
![]() |
How to make money blogging for beginners |
दोस्तों यह सब था एक छोटा सा ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका और भी बहुत से तरीके हैं, अघ्ले पोस्ट में बताऊंगा|
दोस्तों अगर आप इसी तरह के पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉक को नीचे अपने ईमेल ID डालकर सब्सक्राइब करें इसमें आपको मेरे पोस्ट की इंफॉर्मेशन डायरेक्ट आपके इनबॉक्स में पहुंच जाएगी|
दोस्तो आशा करता हूं आपको यह पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा अगर आप इस ब्लॉग को पढ़कर Online earning ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप आज से और अभी से स्टार्ट कर सकते हैं चलिए दोस्तों मिलते हैं अगले पोस्ट में जब तक के लिए Thank you.
No comments