If you surf the internet, then it is important to know these 7 things or else you may be hacked. (अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपको यह 7 बातें जानना जरूरी है वरना आप भी हो सकते हैं हैक)।
If you surf the internet, then it is important to know these 7 things or else you may be hacked. (अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपको यह 7 बातें जानना जरूरी है वरना आप भी हो सकते हैं हैक)
दोस्तों इंटरनेट जितना यूज़फुल है उससे कहीं ज्यादा डेंजरस भी है और आज के डेट में हम सभी इंटरनेट यूज़ करते हैं इंटरनेट के बगैर हमारी जिंदगी अधूरी है दोस्तों इंटरनेट में ऑनलाइआपकी एक छोटी सी गलती और आपकी एक छोटी सी मिस्टेक एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकती है तो चलिए जानते हैं 7 ऐसी डेंजरस बातें जो कि आप ऑनलाइन करते हैं जोके आपको एहसास भी नहीं होता है |
![]() |
अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपको यह 7 बातें जानना जरूरी है वरना आप भी हो सकते हैं हैक। |
1. You are too social !
दोस्तों अगर आप बहुत ज्यादा सोशल हैं या आप अपनी सारी इंफॉर्मेशन आपकी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर रहे हैं तो भी आपको सोचने की जरूरत है, जैसे अपना ओपिनियन, अपना लोकेशन, अपनी फीलिंग्स वगैरह, दोस्तों आपने देखा होगा कि Facebook या WhatsApp पर लोग किसी पार्टी या किसी आदमी को लोग गालियां तक दे देते हैं पता नहीं उन सबको क्या मजा मिलता है मिसाल के तौर पर हमने किसी पार्टी या आदमी को गालियां दी हैं तो उनके दोस्त या उन पार्टी के सदस्य चाहे तो आपको जेल भी भिजवा सकता है इसीलिए दोस्तों आप अपना कुछ भी ओपिनियन देने से पहले आप एक बार जरूर सोच लें, के यह सब मैं आपको इसलिए बता रहा हूं क्योंकि यह सब हो चुका है, और ऐसा हुआ है या आप अपने सारी इनफार्मेशन शेयर करते हो क्योंकि दोस्तों दुनिया में बहुत से ऐसे हैकर हैं जो आपके पासवर्ड को ट्रैक कर सकते हैं, इसी तरह जब Facebook पर कोई लड़की सेक्सी टाइप का फोटो डालता है हो सकता है उसका फोटो कोई पोर्न साइट पर हो या वह हैकर हो जो आपकी इंफॉर्मेशन पाने के लिए किसी लड़की का फोटो Facebook में शेयर किया हो इसलिए दोस्तों आज के बाद से कुछ भी पोस्ट करने से पहले या कमेंट करने से पहले उसका नेगेटिव उसका डेंजरस पहलू जरूर सोच लें|
2. फेक न्यूज़
दोस्तों आजकल Facebook
WhatsApp पर किसी फेक फोटोस वीडियोस या लिंक को देख कर आप बिल्कुल यकीन कर लेते हैं, यह आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं यह आपको मेंटली हार्म नहीं पहुंचा रहा है यह आपको मेंटली नुकसान नहीं पहुंचा रहा होता है, लेकिन यह सब आपको किसी से नफरत करवा देगा किसी को पता भी नहीं चलेगा इसीलिए दोस्तों किसी न्यूज़ को पढ़ने से पहले या पढ़ने के बाद शेयर करने से पहले और यकीन करने से पहले 100% वेरीफाई कर लो कि वह न्यूज़ जेविन है भी या नहीं|
आज के डेट में क्या होता है कि मेरी जो स्पीच है यानी मैं एक कहानी बता रहा हूं यानी अगर हम मुसलमान हैं तो हमें हिंदुओं के खिलाफ चीजें दिखाएंगे और अगर हम हिंदू हैं तो हमें मुसलमानों के खिलाफ चीजें दिखेंगे और हम लोग जो है ना यकीन कर लेते हैं और उन सब से पहले ज्यादा तो हम लोग गलती करते हैं क्योंकि हम उसे वेरीफाई नहीं करते, हम उस पर यकीन कर लेते हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि हम उसको शेर भी करना शुरू कर देते हैं यानी हम तो अपना खुद का दिमाग तो खराब कर ही लिया लेकिन दूसरों का भी दिमाग खराब करने में लग जाते हैं|
जी हां दोस्तों आज के डेट में जो है 75% फेक न्यूज़ आपको देखने को मिलेगा और वह चीज हैं जो आपको देखने में अच्छी लगती है वह सब चीजें आपको देखने को मिलेंगे कि आप उस पर विश्वास कर लो, और आप उसको शेयर भी कर दो, और यह आप जो है वह बहुत बड़ी गलती कर रहे होते इसमें आप अपना सब कुछ खो दोगे|
क्योंकि दोस्तों आजकल कंप्यूटर से क्या नहीं कर सकता है जैसा कि हम जानते हैं हमारा कंप्यूटर में फोटोशोप जो सॉफ्टवेयर है उनके जरिया आदमी अट्रैक्टिव फोटो को बनाकर Facebook में शेर कर देते हैं, और हम लोग इतने गधे हैं कि उस पर विश्वास कर लेते हैं ,उसको वेरीफाई किए बिना यकीन कर लेते हैं दोस्तों इसलिए दोस्तों आज के बाद कोई फेक न्यूज़ देखें या देखने के बाद आप उसे जरूर वेरीफाई करने की कोशिश करें इसके बाद उस पर यकीन करें और तब जाकर उसको शेयर करें हो सकता है कोई बुरी चीज हो किसी के बारे में कोई गलत चीज हो तो उसे शेयर ना करें तो बेहतर है|
3. internet banking
जी हां दोस्तों अगर आप यह सोचते होंगे यह सोच रहे हैं कि इंटरनेट बैंकिंग सिक्योर है हां सिक्योर है लेकिन आप की छोटी सी गलती आपकी छोटी सी गलती आपकी छोटी सी लापरवाही आपको प्रॉब्लम में डाल सकते हैं और आपके पैसे उड़ा सकते हैं|
फॉर example अगर आप SBI का इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते हैं जिस तरह से SBI का इंटरनेट बैंकिंग साइड दिखता है ठीक उसी तरह से हैकर एक साइड बना देगा उसने थोड़ा सा URL गलत होगा आपको पता भी नहीं चलेगा ऐसा लगेगा कि यह सब कुछ रियल है यह सब कुछ ठीक-ठाक है और आप अपना इंफॉर्मेशन उसमें डाल देते हैं और वह आपके पैसों को उड़ा लेते हैं क्योंकि वह सब इंफॉर्मेशन उनके उनके पास जा चुके गी और आप कभी अपने इंटरनेट बैंकिंग का URL बुकमार्क करके रखते हैं और वह उसका लिंक बदल देता है और आप यह सोचते हैं कि यह बिल्कुल ठीक-ठाक है इसमें भी आपको वही हो सकता है
3 दोस्तों इसके बाद आपको ऐसे मोबाइल फोन में यह मैसेज देखने को जरूर मिलता है ईयर फोन इस वायरस प्रोटेक्ट प्लीज स्क्रीन ऑनलाइन जब आप किसी इन सिक्योर साइड पर विजिट करते हैं तो आपको यह पॉपअप नजर आएगा जैसे पोर्न साइट या किसी फिल्म या गाने का साइड वगैरा डाउनलोड करने के जब हम कोई सौम्या मूवी डाउनलोड करने के लिए जाते हैं तब यानी यह कहा जाता है कि आपके मोबाइल में या आपके कंप्यूटर में वायरस आ गया है|
तो दोस्तों भूलकर भी ऐसे लिंक पर आप क्लिक ना करें क्योंकि वह website किसी हैकर का बना हुआ होता है जिस पर आप क्लिक करेंगे और आपकी सारी इनफार्मेशन उसको मिल जाती है|
4. ऑनलाइन शॉपिंग
जब आप को कभी भी कहीं भी यह मैसेज मिले कि आप iPhone10 रुपे में लेने
हैं तो इसके लिए आप अपने 10 फ्रेंड को शेयर करो वगैरह अगर आपको कहीं भी कभी भी कोई महंगा चीज सस्ते दामों में दिखे तो हरगिज़ वहां आप अपना इंफॉर्मेशन मत डालिए, और काफी सारे लोग जो होते हैं वह फौरन फॉरवर्ड कर देते हैं वह समझते हैं कि यह बिल्कुल सही है, बहुत बड़ी गलती करते है,
दोस्तों ऐसा हुआ है अगर कोई ऐसा किया भी है तो उसे खाली डिब्बे में सिर्फ एक पत्थर मिला है अगर आपको शॉपिंग करने का शौक है या आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप ऐसे ट्रस्टेड वेबसाइट पर जा सकते हैं जो रजिस्टर्ड कंपनी हो जैसे Amazon
Flipkart Snapdeal आदि वगैरह यहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं यह बिल्कुल सिक्योर होता है और इसमें आपको 10 दिन की रिटर्निंग गारंटी भी दी जाती है यानी अगर आप का प्रोडक्ट खराब निकला तो 10 दिन के अंदर उसको रिटर्न भी करवा सकते हैं|
5. Free WiFi
दोस्तों अगर हमें कहीं फ्री वाई-फाई मिल जाता है तो हम बहुत खुश हो जाते हैं और हम वहां अपना काम करने लग जाते हैं सबसे पहली चीज यह है कि दोस्तों आप कभी भी कहीं भी फ्री वाई फाई से अपने फोन या कोई अदर डिवाइस को कनेक्ट ही ना करें अगर आप कनेक्ट कर भी लिया तो आप वहां नॉर्मल चीज हैं कर सकते हैं जैसे सर्फिंग वगैरह कर सकते हैं, लेकिन वहां कभी भी आपको किसी शॉपिंग वगैरा बैंकिंग वगैरा का काम नहीं करना है कोई ट्रांजैक्शन नहीं करना है क्योंकि वहां डाटा चोरी होता है और आपके बैंक से पैसे चुराए जा सकते हैं|
6. सेम पासवर्ड
जी हां दोस्तों हम अपने Facebook Twitter वगैरह के साइड का पासवर्ड सेम रखते हैं हमें याद रखने की परेशानी होती है इस वजह से दोस्तों इसमें भी आपका डाटा चोरी हो सकता है एक बार आप सोचो तो सही कि अगर किसी ने गेस कर लिया और आपके पासवर्ड को याद कर लिया तो आपका सारा का सारा डाटा खराब हो जाएगा|
इसे भी पढ़ें :
How many ways to earn money online in Hindi?
How To RemoveVirus FromMobile Phone ?(मोबाइल सेवायरसकैसेहटाए?)
7. इंटरेस्टेड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना
जी हां दोस्तों अटरेस्टेड एप्लीकेशन को भूल से भी आप अपने डिवाइस, अपने स्मार्टफोन में कभी इंस्टॉल ना करें क्योंकि उसने भी आपके फोन का डाटा को चुराया जा सकता है जो एप्लीकेशन आप यूज़ करते हैं सिर्फ उसी एप्लीकेशन को मोबाइल में रखें अन्यथा इस एप्लीकेशन को आप इसी वक्त अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दें|
दोस्तों अगर आप इनसब बातों को ध्यान में
रखेंगे तो आप को कभी भी दिक्कत का सामना नहीं करना नहीं पड़े गा|
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा दोस्तों हमारे नीचे दिए गए पोस्ट को भी आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं ।
No comments