Breaking News

NOTA in India Election | What is NOTA | Working of voting system explained in Hindi

दोस्तों सीजन आ रहा है इलेक्शन का अब धीरे-धीरे सारे स्टेट में इलेक्शन होने वाले हैं यहां पर अगर आप 18 साल से ऊपर हैं तो आपके पास राइट है आपका जो कीमती वोट है किसी भी एक पार्टी को दे सकते हैं| लेकिन अगर यहां पर एक चीज़ यह है अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा NOTA का लेकिन रुकिए-रुकिए यह NOTA होता क्या है?
NOTA in India Election | What is NOTA | Working of voting system explained in Hindi

 Working of voting system explained in Hindi

तो दोस्तों आज मैं इसी के ऊपर बात करने वाला हूं तो मैं आपको बता दूंगा जो वह क्या चीज है, उससे पहले तो हम यह समझते हैं जब कभी इलेक्शन होता है इसमें जो हार-जीत है वह कैसे डिसाइड होती है तो देखिए जहां पर हम लोग रहते हैं, यहां पर अलग-अलग पॉलीटिकल पार्टीज हैं जब भी इलेक्शन होगा उस पार्टी वालों ने अलग-अलग कैंडिडेट जो है उनको खड़ा करता है ताकि किसी भी पार्टी को कैंडिडेट वोट कर सकता है|
और जितने लोग हैं मेरे मोहल्ले के सब लोग जाएंगे सब लोग अपनी अपनी वोटिंग करेंगे वहां पर जो जितने ज्यादा लोग वोटिंग करेंगे इससे यह पता लगाया जाएगा रिजल्ट वाले दिन कितने लोगों ने किसको वोट किया यह पता चलेगा जो भी एक पार्टी कूलर बंदा है इसको ज्यादा वोट मिला है, आपके एरिया से कम वाले लोग हार जाएंगे लेकिन दोस्तों यहां पर मेरी चॉइस है मैं किसी को भी सिलेक्ट कर सकता हूं| जाकर वोटिंग कर सकता हूं, कि भाई कौनसा कैंडिडेट जीतेगा कौन सा नहीं जीतेगा|
तो दोस्तों यहां से क्या हो अगर मुझे जितने लोग खड़े हैं मुझे किसी को भी वोट नहीं करना है, तो मेरा वोट जो है किसको दूं यहां सुप्रीम कोर्ट ने 2013 से हमारे सामने एक ऑप्शन लॉन्च किया है "NOTA" का इसका मतलब होता है (None of the above) इसका मतलब यह है कैंडिडेट हैं अगर आपको कोई भी पसंद नहीं है लेकिन फिर भी आप वोट देना चाहते हैं, तो आप 'NOTA' पर दे सकते हैं|
इससे आपका पता चलेगा पॉलीटिकल पार्टी को बॉस आप ने NOTA पर वोट दिया है मतलब आप के जितने भी कैंडिडेट हैं अलग-अलग पार्टी के आप किसी को भी पसंद नहीं करते हो यहां पर हम सब के लिए एक ऑप्शन खुल गया है| मतलब हम वोट देना चाहते हैं| लेकिन हम किसी को वोट भी नहीं देना चाहते हैं| इसके लिए हमारे लिए है NOTA है लेकिन दोस्तों यहां पर सुनने में अच्छा लग रहा है लेकिन अगर हम मान लीजिए इलेक्शन हुई और मेजॉरिटी वोट NOTA पर चला गया तो सब लोगों ने NOTA पर ही दबाया तो भाई क्या होगा किसकी सरकार बनेगी कौन जीता कौन हारा?

What is NOTA

तो यह चीजें मैं बताऊं इससे पहले हम यह समझते हैं कि NOTA लाया क्यों गया यहां पर जो दिक्कत थी वह यह थी कि इलेक्शन कमिशन ने सोचा जितने लोग वोट नहीं देते हैं कैसे लाया जाए वोटिंग बूथ तक ताकि टोटल मेजॉरिटी वोट है वह हमारी बढे 60% लोग ही वोट देते हैं उनको उठाने के लिए इन लोगों ने एक सिस्टम बनाया है NOTA करके ताकि आपको कोई भी पॉलीटिकल पार्टी अच्छी नहीं लगती है कैंडिडेट आपको लगता है सब चोर हैं| और सभी भ्रष्टाचारी हैं|तो आप यह कर सकते हैं|
लेकिन आप आइए वोटिंग बूथ और NOTA दबाइए अगर आप नहीं आते हैं तो आप ही के नाम पर फर्जी वोट डाल सकता है उन सब से बच सकते हैं, अगर आप यह कर सकते हैं, आइए वोटिंग बूथ तक और NOTA दबाइए अगर आप नहीं आते हैं आप ही के नाम पर फर्जी वोट डाल सकते हैं अगर NOTA को लाया जाए उसके बाद और भी चीजें थीं जैसे आप इलेक्शन में वोट करने नहीं गए लेकिन आपके एरिया का जो भी कैंडिडेट था वह 5 वोट से हार गया अब वह पता लगाएगा कि किस-किस ने वोट नहीं दिया तो उसको चुन-चुन के मारे उनको बोलेगा 5 वोट दे देते हैं, तो मैं जीत जाता|
इन सब से बचने के लिए एक ऑप्शन तो आ गया NOTA ताकि आप जाओ वोट भी करो लेकिन किसी को बताना मत वोट किसको दिया वह जो वोट है NOTA पर चला जाएगा मतलब वह है किसी के पास नहीं गया देखिए यहां पर सुनने के लिए कुछ अच्छा लगा रहा है लेकिन प्रैक्टिकली हम लोग देखें NOTA की पावर कितनी है तो मैं आपको बता दूं जितने भी वोट पड़ते हैं उसके नीचे मान लीजिए डस्टबिन लगा हुआ है| सारे वोट गए NOTA पे डस्टबिन से कूड़ा कचरा बाहर इसका मतलब यह है कि NOTA जो है इसमें जितने भी वोट पड़ेंगे उससे हार और जीत कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है|
यानी कि अगर हम छोटा एग्जांपल से समझें 10 लोग थे 10 लोगों ने वोटिंग करें उनमेंसे 5 लोगों ने NOTA दबाया मतलब 5 लोगों के वोट आ गया अब वह 5 लोगों में से तीन लोगों ने किसी कैंडिडेट A को वोट दिया और लोगों ने कैंडिडेट B को वोट दिया और जो कैंडिडेट है जिसको 3 वोट मिले हैं वह जीत गया|

NOTA in India Election

NOTA यह बड़ा एडवांटेज तो आ गया सुप्रीम कोर्ट ने बोल दिया राइट टू रिजेक्ट भी हमारा अधिकार है राइट टू वोट तो अधिकार है रिजेक्ट भी हमारा अधिकार है अगर हम किसी को रिजेक्ट करना है तो हमारे पास अधिकार होना चाहिए NOTA
अगर हमें किसी को रिजेक्ट करना है तो हमारे पास अधिकार होना चाहिए NOTA तो आ गया लेकिन इसके जितने रूलस हैं, शायद इतने अच्छे से इंप्लीमेंटेशन नहीं हुआ है| शायद यह सारे पॉलीटिकल पार्टीज नहीं भी चाहती हैं| तो देखिए NOTA एक तरफ से यही हुआ आप घर में बैठे हो और आपने वोट नहीं दिया तबभी रिजल्ट में हार जीत में कोई असर नहीं पड़ने वाला है आप उठे घर से निकले NOTA दबाकर आए लेकिन तब भी हार जीत में कोई डिसीजन नहीं हुआ तो यहां पर जो सबसे बड़ा डाउट है, आप लोगों का NOTA दबाने से क्या होगा NOTA दबाने से जो टोटल वोटिंग है उसमें तो आप आ जाओगे 70% वोट डले 80% वोट डले लेकिन जो हार जीत है वह डिसाइड हुई वह NOTA से कुछ भी बैकलेस हुई मतलब कुछ भी इंपैक्ट नहीं हुआ आपके वोट दबाने से|
देखिए यहां पर मैं एक चीज सजेशन चाहूंगा, आपको यही बताना चाहूंगा जितने भी हम लोग हैं हम आज सब लोग मिलकर NOTA दबाने लगे हमको कोई भी पॉलीटिकल पार्टी पसंद नहीं है क्योंकि सब लोग भ्रष्टाचारी हैं सब लोग जो है गुंडे मवाली हैं| तो मैंने भी लास्ट टाइम जो वोट दिया था वह वोट NOTA पे ही दिया था इस बार भी मैं NOTA पे ही वोट दूंगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग NOTA पर वोट करें ऑटोमेटिक प्रेशर बने सारे पॉलीटिकल पार्टी पर इलेक्शन कमिशन पर और फिर रिसर्च होना स्टार्ट हो इतने लोग वोट क्यों कर रहे हैं NOTA पे ऑटोमेटिकली चीजें सुधरना स्टार्ट होगी यह जो NOTA है|
हमारे पास आज के तारीख में एक हथियार है पूरे लोकतंत्र को चेंज करने के लिए इसे कैसे चेंज कर सकते हैं? ऐसे चेंज कर सकते हैं| अगर ज्यादा से ज्यादा लोग NOTA पर दबाने लगे आज की तारीख में अगर ज्यादा लोग मेच्योरिटी वोट NOTA पे ही जाएंगे तो हम लोग यह डिसीजन ले सकते हैं यह डिमांड कर सकते हैं कि अगर इतने सारे वोट NOTA पर जा रहे हैं तो वह पार्टी कूलर इलेक्शन जो है डिसमिस हो जाए मतलब कैंसिल हो जाए या जितने कैंडिडेट खड़े हैं, हमारा गुस्सा हमने दिखाया NOTA पर|
इसका मतलब यह है वह जो कैंडिडेट है इतने अच्छे नहीं है, पढ़े लिखे नहीं है, तो सारे कैंडिडेट को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए तो इससे यह इंपैक्ट होगा कि हमारा वोट जो है NOTA पर जाएगा मेजॉरिटी बहुत आएगा हमारे पास अधिकार हो जाएगा हम डिमांड कर सकेंगे के भाई इलेक्शन कैंसिल कर दो सारे लोगों को ब्लैक लिस्ट कर दो अगर पॉलिटिकल पार्टी अच्छे अच्छे कैंडिडेट नहीं उतारेगी मतलब हार जीत में NOTA जिस दिन आ गया उस दिन सारी पॉलीटिकल पार्टी जो है वह साफ हो जाएगी सुथरी हो जाएगी| जो स्वच्छता के ओर जो हम जा रहे थे वह पॉलीटिकल पार्टी में सारे कैंडिडेट में सारे नेताओं में हम स्वच्छ बना पाएंगे|
तो मेरा सजेशन रहेगा यह लेख जितना ज्यादा हो सके उतने लोगों को आप शेयर कीजिए ताकि सबको पता चले NOTA में अभी भले ही पावर नहीं है अगर आप का जो वोट है वन वैल्यू क्रिएट करती है| वह अगर हम करवा दें तो हमारे जो वोट है वहां पर जा रहा है आज की तारीख में कुछ नहीं होगा लेकिन ज्यादा लोग NOTA पर प्रेस करेंगे तो ऑटोमेटिकली आने वाले दिनों में कुछ ना हो सकता है बस यह एक ही चीज बची है हमारे हाथ में जो हमारा लोकतंत्र है उसको बचा सकती है तो मैं साजेश करूंगा मैं तो NOTA पर ही दबा लूंगा आप लोग भी NOTA पर ही प्रेस करें|
NOTA in India Election | What is NOTA | Working of voting system explained in Hindi

अगर किसी पॉलीटिकल पार्टी के भक्त नहीं हैं आप देश भक्त हैं| और आप अपने देश के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं| अगर आपके रीजन मैं सारे पॉलीटिकल पार्टी अच्छी लगती हैं सारे कैंडिडेट अच्छे लगते हैं आप उनके सोर्स यूज करते हैं| तो आप अपनी पॉलीटिकल पार्टी को ही वोट दीजिए| लेकिन अगर आप एक ऐसी कैंडिडेट हैं जो अपने देश को बचाना चाहते हैं अगर आपके एरिया में कुछ भी नहीं देखा मतलब कोई भी पॉलीटिकल पार्टी आ जाए A आजाए या B आजाए लेकिन कुछ भी साफ सुथरा नहीं होता सब लोग भ्रष्ट हैं|
उन सब को सुधारने के लिए आप के पास NOTA ही अधिकार है ज्यादा से ज्यादा वोट NOTA पर करें ऑटोमेटिकली प्रेशर बनेगा सारी पॉलीटिकल पार्टी में उनको फिर फोर्सली अपने कैंडिडेट हटाने पड़ेंगे या इलेक्शन हटाना पड़ेगा और उनके जो 50/100 करोड़ रुपए लगे थे किसी भी कैंडिडेट को जिताने के लिए इतना पैसा फिर से खर्चा करना पड़ेगा व भी साफ सुथरा कैंडिडेट के साथ तभी वह इलेक्शन जीत पाएंगे अगर NOTA पर यह सारे पावर आ गई तो भाई मजा आ जाएगा पुरी चांस सारी चीजें जितनी भी हैं सबको साफ-सुथरी हो जाएंगी अभी आप के ऊपर हैं|
आप किस पॉलीटिकल पार्टी को सपोर्ट करते हैं यह सब आपके ऊपर है किस पॉलीटिकल का भक्त बनना है? कौन अच्छा कर रहा है? आने वाले दिनों में अच्छे दिन आएंगे यह सब सपने दिखाकर यह सारी चीजें जो कर रहा है आप उस पॉलीटिकल पार्टी को सपोर्ट कर सकते हैं| लेकिन अगर आप यह चाहते हैं सारी पॉलीटिकल पार्टी ऐसी ही है मेरे पास कोई विकल्प नहीं है मैं क्या करूं? तो भाई NOTA इतना बड़ा विकल्प है आपके पास बिल्कुल बिंदास दबाव दबाकर और सब को बताओ मैंने NOTA दबाया NOTA दबाया
तो सारे लोगों को आप एजुकेट करो क्योंकि अभी रिसर्च निकल कर आइ है जिन लोगों ने पिछले वाले इलेक्शन में NOTA दबाया उनसे जब पूछा गया की आपने NOTA क्यों दबाया तो वह बोलते थे यार हमको तो पता ही नहीं था गलती से दब गया हो कोई बताना नहीं चाह रहा था क्यों दबाया कोई बोल रहा था कि बटन अच्छा दिख रहा था इसलिए हमने NOTA दबा दिया तो जितना ज्यादा NOTA पर आज तक आए हैं वह सब इलिटरेसी से आए हैं| मतलब पढ़े लिखे लोगों ने NOTA नहीं दबाया है|

तो यह जो NOTA आया था चेंज करने सारी चीजें अभी तक नहीं हो पाई है तो मेरा सजेशन यह रहेगा यह लेख इस पोस्ट को जितना ज्यादा हो सके शेयर करें उन सबको सुधारने के लिए आपके पास NOTA हि अधिकार है|

मेरा सजेशन यह है आप सारे लोगों को इस लेख को जितना ज्यादा हो सके शेयर करके सबको एजुकेट करें NOTA क्या है क्यों है? अभी भले ही पावर नहीं है लेकिन हम जब आएंगे मेजॉरिटी में वोट हर जगह NOTA पर पड़ेगी ऑटोमेटिकली चीजें चेंज होंगे हमारे पास एक ऑप्शन आएगा कि सारे जो कैंडिडेट हैं सबको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए और नए कैंडिडेट आए हैं पता नहीं कितने बूढ़े कैंडिडेट होते हैं वह आज भी खड़े होते हैं और जीत जाते हैं| ना तो रोड बनाते हैं ना पानी देते हैं ना कुछ देते हैं| अब मैं ज्यादा चीजें लिखूंगा तो लोग मुझे ही गिरने लगेंगे|
तो भाई यह आपका इंडिया है आपका इलेक्शन है वह जो नेता है हमारे ही वोट से बनते हैं नेता भगवान नहीं है कि भगवान रोड से जा रहे हैं तो हम साइड हो जाएंगे भगवान यह कर रहे हैं वह कर रहे हैं| भाई हम लोगों ने उन्हें चुना है हमारे पैसों से वह लोग चल रहे हैं यार हमारा अधिकार है उनको सही तरीके से चुना जाए आज तक हमारे पास यह अधिकार नहीं था के जितने लोग हैं उतने को हि हम वोट कर पाते थे|
लेकिन अब हम यह चाहे NOTA पर प्रेस करके हमारा जो गुस्सा है हम दिखा सकते हैं के जितने कैंडिडेट हैं सब के सब चोर हैं| सब को हटाओ नए कैंडिडेट लाओ तभी मैं वेट करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा इसके लिए NOTA दबा सकते हैं अभी आपके ऊपर है आपको NOTA दबाना है या किसी पॉलीटिकल पार्टी को सपोर्ट करना है| उनका सोर्स लगवाना है| आपको क्या करना है? यह सब कुछ आप पर डिपेंड करेगा मैं तो भाई NOTA ही दबाने जा रहा हूं अगर आपको अच्छा लगा हो इसको शेयर कर दीजिए अगर नहीं लगा तो कमेंट करके बताइए अगर अभी भी आपको कोई डाउट है NOTA से रिलेटेड तो नीचे कमेंट बॉक्स है उसमें लिखिए मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा इसी तरह नॉलेजेबल टॉपिक के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें|
आशा करता हूं आप लोगों को बहुत ही अच्छा लगा (धन्यवाद)|

No comments