Breaking News

Why BJP lost the 2018 elections?

Why BJP lost the 2018 elections? Harsh reality about why Indians are fed up of BJP

राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों बड़ी स्टेटइलेक्शन में BJP की बहुत बुरी हार हुई है|राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस को एक क्लियर मेजॉरिटी मिलने वाली है | सरकार किसी की भी बने लेकिन एक चीज यहां पर बहुत क्लियर है|
जनता ने BJP को बाहर का रास्ता दिखा दिया है इसके पीछे क्या रीजन हो सकते हैं अगर आप यह कहोगे कि कांग्रेस की एक नई लहर गई है यह सही नहीं बैठेगा क्योंकि दोस्तों तेलंगाना में भी इलेक्शन हुए थे जहां पर कांग्रेस बुरी तरीके से हारी थी और मिजोरम में भी जहां पर उनकी सरकार भी थी|
पहले तो यह दिखता है कि लोग कांग्रेस के फेवर में कम वोट कर रहे हैं BJP के अगेंस्ट ज्यादा वोट कर रहे हैं तो इसकी रीजन क्या हो सकता हैमैं आपको इस लेख में रीजन बताना चाहूंगा एक आम आदमी के रिस्पेक्टिव से|

Hindu-Muslim Nautanki And Communal Hate!

इसका सबसे पहला और शायद सबसे बड़ा रीजन है कि लोग इस हिंदू मुस्लिम और मस्जिद मंदिर की नौटंकी से पूरे तंग चुके हैं | यह जो पोलराइजेशन BJP की कुछ लीडर्स पिछले कुछ सालों से इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सारी हदें क्रॉस हो चुकी हैं | लोग इससे बिल्कुल तंग चुके हैं|
इसका सबसे अच्छा एग्जांपल है BJP की स्टार कंटेनर योगी आदित्यनाथ जोकी चीफ मिनिस्टर ऑफ उत्तर प्रदेश दी है इन्होंने 7 4 से ज्यादा रैली किए हैं इन 4 स्टेट में आप देख सकते हैं | कौन थे सबसे ज्यादा रैली करी थी इन सारी स्टेट्स में जाकर इलेक्शन के लिए और किस किस टाइप पर इन्होंने कैम्मुनल भाषण दिए रैली में |
इसके एग्जांपल आपने सुना ही होगा (कांग्रेस के पास अली है और हमारे पास बजरंगबली है) आप देख सकते हो कि किस तरह धर्म का नाम इस्तेमाल करके उन्हीं पर धर्म के नाम पर एक डिवाइड क्रिएट करने की कोशिश की जा रही है| अगर आप उस कारण से हो तो आप हमें वोट करोगे अगर आप इस धर्म से हो तो आप उन्हें वोट करोगे यहां पर 18 नवंबर को इन्होंने छत्तीसगढ़ में कहा था कि कांग्रेस का शासन एक राक्षसी टेरर है और कन्वर्जन को प्रमोट करता है|
मतलब कितनी अजीबोगरीब बात करी हैं की हर जगह धर्म को घुसाने की कोशिश करी है यहां पर हैदराबाद में जाकर कहते हैं कि मैं हैदराबाद का नाम ही बदल डालूंगा मतलब एक हद तक जनता बकवास बर्दाश्त कर सकती है उससे ज्यादा तो जनता को भी पता हैअब यह बार-बार धर्म का नाम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि इन्हें वोट चाहिए यहां पर और जनता को यह पता लग चुका है कि बार-बार जब भी मंदिर मस्जिद का मुद्दा उठेगा जब भी हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठेगा वह सिर्फ वोट लेने के लिए उठेगा|
तो इसलिए जनता बेवकूफ भी ना बने यही चीज इलेक्शन रिजल्ट में भी दिखी दोस्तों जिन 63 सीट्स पर योगी आदित्यनाथ ने किया था BJP उनमें से 59% सीट हार गया छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा भाषण दिए थे योगी आदित्यनाथ इन कंपैरिजन मोदी और अमित शाह यहां पर आप चार्ट में देख सकते हैं 23 भाषण दिए थे योगी आदित्यनाथ ने सबसे बुरा परफॉर्मेंस BJP के लिए रहा छत्तीसगढ़ में|
उसके बाद सबसे ज्यादा भाषण राजस्थान में दिए थे उसके बाद वाली बेकार परफॉर्मेंस राजस्थान में देखने को मिल रहा है यहां सबसे क्लोज मुकाबला रहा है यहां पर योगी आदित्यनाथ किए थे 17 भाषण मोदी और आदित्यनाथ के कंपैरिजन थोड़ी कम भाषण थे|

Real Issues Ware Neglected

यहां पर BJP लीडर्स और BJP स्पोर्ट्स के द्वारा करी जा रही हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की तू-तू मैं-मैं में जो हमें हर जगह टीवी पर सुनने को मिल रहे हैं | जो असली वजह है वह दबा दिए जाते हैं जैसे कि अभी किसानों की इतनी बड़ी मार्ग हुई थी | जो इकोनोमी की हालत है यहां पर जो रूपी डॉलर का रेट है | पेट्रोल का प्राइस है कितने BJP लीडर्स हैं जो यहां पर उसके बारे में केयर करें |
कितने BJP लीडर्स किसान मार्ग में आए और किसानों से जाकर पूछा आपकी क्या डिमांड है हम आपके लिए क्या कर सकते हैं | कितने BJP के लीडर हैं जो गोपाल दास जी के फास्ट पर मिलने गए हों | दूसरी तरफ क्या देखने को मिलता है| जनता देखती है यहां पर कि प्रधानमंत्री जी प्रियंका चोपड़ा की शादी अटेंड करने जा रहे हैं यानी इनके पास इतना टाइम है एक सेलिब्रिटी अटेंड करने चले जाएं लेकिन किसानों से मिलने का टाइम नहीं है |
आपके पास और बाकी अभी स्टैचू का जो गेम चलने लगा है यहां पर स्टैचू पैसे बर्बाद करो वहां पर कोई यह खड़े होकर बोले कि मैं यह स्टेचू बना रहा हूं दूसरा कोई यूपी में बोलेगा कि मैं राम की स्टेचू बना रहा हूं यहां पर और कोई बोलता है कि मैं रीनेम करने लगा हूं मैं इस शहर को रिनेम करूंगा मैं उस शहर को रिनेम करूंगा अब जनता को समझ में गया है कि यह सारे नॉनसेंस रिसोर्स हैं यह सिर्फ डिस्ट्रेक्शन है इसलिए उसे इससे वोट देने का कोई फायदा ही नहीं बनता है यहां पर|

Jumle and Lies

जुमले फेंकना झूठ बोलना और डाटा मैनिपुलेशन की तीसरा रीजन है यहां पर अनइंप्लॉयमेंट का डाटा छुपा कर रखते हो फार्मर सुसाइड का डाटा आप छुपा के रखते हो और जीडीपी का डाटा ऐसे निकल कर आता है आप की सरकार ने नीचे जा रहा है तो उसके नंबर के साथ ऐसे खेलने की कोशिश करते हो आप की सरकार में ऊपर दिखें पीछे की सरकार में नीचे दिखे |
यहां पर डिमॉनेटाइजेशन के साथ इतना डाटा मैनिपुलेशन करने की कोशिश करते हो कि यह जो ब्लेंडर को किसी तरह एक अचीवमेंट दिखा दो|
आज तक एक भी गलती पर गलती माना है आपने कि यहां पर मेरी गलती हो गई थी हमें माफ कर दो यहां पर आपने एक बार भी ऐसा नहीं किया|  
दूसरी तरफ क्या करते हो आप जो भी गलतियां होती हैं वहां पर आईटी सेल को सामने भेज दोगे अपने गोदी मीडिया को सामने भेज दोगे और कहोगे गलती पर एक हमारी अच्छी अचीवमेंट दिखाओ यहां पर कैसे दिखाया जा सकता है| तो आप का आईटी सेल आपका मीडिया हमें कितना भी कमेंट करने की कोशिश करें की अब हमारे अच्छे दिन चलने लग रहा है लोग यकीन नहीं करेंगे क्योंकि लोगों को पर्सनली यहां पर नहीं दिख रहा है कि उनके अच्छे दिन चल रहे हैं | लोगों को यह दिख रहा है के प्ले ग्राउंड पर क्या प्रोग्रेस चल रहा हैं|

Attack on Institution

हो सकता है इससे इलेक्शन रिजल्ट से ज्यादा फर्क पड़ा हो लेकिन जो लोग समझ सकते हैं जो थोड़े इंटेलिजेंट हैं उनको पता है कि यहां पर क्या चल रहा है हमारे डेमोक्रेटिक इंस्टिट्यूशन मैं आपने जिस तरह एक एक करके अटैक करने की कोशिश किया है|
यहां पर। साल के शुरू होने पर सुप्रीम कोर्ट में क्राइसिस थी साल के बीच में सीबीआई में क्राइसिस थी साल खत्म होने जा रहा है तो आरबीआई मैं क्राइसिस देखने को मिल रहा है | यहां पर किस तरह से एक-एक करके इन इंस्टिट्यूशन को आपने कैप्चर करने की कोशिश करी हैइसको प्रेशर राइज करने की कोशिश की है यह हमारे डेमोक्रेसी के लिए काफी खतरा है |
और जो इंटेलेक्चुअल लोग हैं एजुकेटेड लोग हैं उन लोगों को यहां पर सब समझ में रहा है कि क्या चल रहा है | यह सब क्या हो रहा है और शायद यही रीजन है कि एक एक करके सारे इंटेलेक्चुअल लोग आपके सरकार से डिजाइन किए जा रहे हैं आज दोस्तों जब इलेक्शन के रिजल्ट सामने आए हैं शायद आपको पता नहीं होगा की इकोनॉमिस्ट सुरजीत भल्ला यह पीएम के इकोनामिक एडवाइजरी काउंसिल में थे उन्होंने भी रेजिग्नेशन दे दिया है
और आरबीआई के चीफ ने भी रिजाइन कर दियाइससे पहले नीति आयोग के चीफ ने भी रिजाइन कर दिया था | आप के प्रधान मंत्री के चीफ इकोनामिक एडवाइजर ने भी रिजाइन कर दिया था |तो कहीं ना कहीं दिखता है कि जितने भी एजुकेटेड लोग हैं इंटेलेक्चुअल लोग हैं वह सारे के सारे सरकार से कहीं ना कहीं जुड़े रहना नहीं चाहते हैं।
तो अगर आप यह चाहते हैं कि सरकार ऐसे लोगों से भर जाए कि जो लोग 24 घंटे गाय के नाम पर राजनीति करते हैं धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं तो आप यह सब कर सकते हैं | लेकिन अगर आप यह चाहते हो कि एजुकेटेड लोग अभी भी रहे आपके सरकार में इकोनॉमिस्ट अभी भी रहे आपके सरकार में तो आपको यह बिल्कुल बंद करना पड़ेगा|

Anti-National and Urban Naxal Nonsense

यह आखरी reason BJP के सपोर्टर्स और BJP के लीडर्स को समझना बहुत जरूरी है हमारी कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है BJP से हम हेट नहीं करते हैं BJP से यह आपको लगता है कि प्रधानमंत्री से  पिछले जन्म से मेरी कोई जाती दुश्मनी थी जो मैं अब उस दुश्मनी को निकाल रहा हूं ऐसा कुछ नहीं है | मैं BJP को हेट नहीं करता ना वह जर्नलिस्ट BJP को ऐड करता है जो BJP को क्रिटिसाइज करता है|  
यहां पर हम सिर्फ BJP के गलत कामों को क्रिटिसाइज करते हैं स्पेसिफिकली सरकार के गलत कामों को जिससे हमारा देश एक गलत डायरेक्शन में जा जा रहा है जब हम यह बोलते हैं|हम को पाकिस्तानी बोल देना, anti-national बोल देना , अर्बन नक्सल बोल देना, यह बात सही नहीं बैठती है | और लोगों को भी दिखता है कि यह क्या हो रहा है मतलब मैं शायद अपने लिए नहीं बल्कि देश के लाखों करोड़ों लोगों के तरफ से कह रहा हूं हम तंग गए हैं यह सुन-सुन के |
अगर सरकार पर उंगली उठाई जाती है सरकार के गलत कामों पर तो हमें सुनने को मिलता है अर्बन नक्सल एंटी नेशनल पाकिस्तान चले जाओ इस चीज़ को बंद करना पड़ेगा और जनता को यह समझ में आने लग गया है कि आप यह सिर्फ इसलिए कर रहे हो कि आपकी सच्चाई  नहीं सुनना चाहते हो ऑटिज्म नहीं सुनना चाहते हो|  आप अभी असली सोच पर बात ही नहीं करना चाहते हो इस चीज को आप को बिल्कुल बंद करना पड़ेगा |
BJP की राज्यसभा एक एमपी को बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा यहां पर इनकी फाइनली आंखें खुली हैं यहां पर इन्होंने एडमिट किया है इनके शब्दों में के राम मंदिर के फालतू इश्यूज के स्टैचू के फालतू इश्यूज और रीनेम चेंजिंग के जो फालतू के चीज़ें हैं उसी की वजह से इलेक्शन हारे हैं| यह बहुत अच्छी चीज है सारे BJP के लीडर्स को यह एडमिट करना चाहिए और अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए लेकिन अनफॉर्चूनेटली दूसरी BJP के सपोर्ट्स को शायद अभी भी आंखें खोलने की जरूरत है |
दोस्तों यह कुछ रीजनस हैं BJP के जिसकी वजह से जनता BJP को बाहर देखना चाहते हैं अगर BJP इन सजेशन पर काम करती है तो बाद में जनता उनको वोट भी कर देंगे लेकिन अगर नहीं करती है तो ऐसे ही जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाती रहेगी उम्मीद है BJP के लीडर्स पोस्ट से कुछ सीखेंगे यहां पर इस पोस्ट को शेयर कीजिए दोस्तों और हम मिलेंगे अगली पोस्ट में।

No comments